दूसरे दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का 700 लोगों ने लिया फायदा

दूसरे दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का 700 लोगों ने लिया फायदा

दूसरे दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का 700 लोगों ने लिया फायदा

Tricity Today | दूसरे दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का 700 लोगों ने लिया फायदा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सोमवार से शुरू हो गई है। लोग की धीरे धीरे जीवन की पटरी लाईन पर आ रही है। मंगलवार को नोएडा मेट्रो में पूरे दिन में करीब 700 लोगों ने सफर किया है। सुबह की पाली में 371 और शाम की पाली में 329 लोगों से सफर किया है।  

मंगलवार को इस रूट पर मेट्रो सवारियों की रौनक नजर आई। सेक्टर-51, 50, 76, 137, परी चौक सहित कई स्टेशनों पर कुछ-कुछ देर के अंतराल में सवारियां आती-जाती रहीं है। एनएमआरसी की प्रवक्ता संध्या शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह की पाली में इस रूट की राइडरशिप 371 रही है। सोमवार और मंगलवार को राइडरशिप के हिसाब से सेक्टर-51, परी चैक और एनएसईजेड स्टेशन से सबसे अधिक लोगों ने सफर किया है।

नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो से शुरू हो चुकी है। आज से दिल्ली नोएडा के लिए ब्लू लाइन भी शुरू हो गई है। इस लाइन का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के जिम्मे है। सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 9 बजे के बीच 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलाई जा रही है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.