UP COVID-19 Cases: 76 और लोगों की मौत, 7016 नये मामले सामने आए

UP COVID-19 Cases: 76 और लोगों की मौत, 7016 नये मामले सामने आए

UP COVID-19 Cases: 76 और लोगों की मौत, 7016 नये मामले सामने आए

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttar Pradesh Coronavirus Cases: यूपी में तमाम कवायदों के बावजूद कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,016 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गयी है। इसके अलावा राज्य में इस महामारी से 76 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,282 पहुंच गयी है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, ''प्रदेश में इस समय 67,321 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,27,442 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 76 और रोगियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,016 नये मामले सामने आये और इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गयी।

Uttar Pradesh: मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोविड-19 संक्रमित पाये गये है। जय कुमार सिंह जैकी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ''कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर नौ सितंबर को मैंने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है।''

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आये है, वे स्वयं को पृथक कर लें और अपनी आवश्यकतानुसार जांच करा लें।'' गौरतलब है कि अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के 12 से अधिक मंत्री कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की मृत्यु भी हो चुकी है।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, आयुष मंत्री धर्म पाल सिंह, युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग, जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुस्लिम वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा उप्र औदयोगिक विकास मंत्री सतीश महाना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.