नोएडा में 83 प्रतिशत कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिले में मृत्यु दर भी सबसे कम, जानिए यूपी का हाल

नोएडा में 83 प्रतिशत कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिले में मृत्यु दर भी सबसे कम, जानिए यूपी का हाल

नोएडा में 83 प्रतिशत कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिले में मृत्यु दर भी सबसे कम, जानिए यूपी का हाल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित करीब 83 प्रतिशत लोग इस महामारी को हराने में कामयाब हो गए हैं। जिले में संक्रमण के कारण महज 0.8 प्रतिशत लोगों की मौत हुई हैं। 

गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस के 4,748 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 3,935 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों की दर 83 प्रतिशत है। राकेश चौहान ने बताया कि 4,748 लोगों में से 40 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई हैं। सूचना अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों की मृत्युदर 0.8 प्रतिशत है। 

राकेश चौहान ने बताया कि 4,748 लोगों में 773 मरीज उपचाराधीन हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की दर 62.6 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 2.2 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कोविड-19 के 5,853 मरीजों में से 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जो 1.24 प्रतिशत है। गाजियाबाद में 4,541 मरीजों में से 64 लोगों की मौत हुई है और मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है। कानपुर में 3,517 मरीजों में से 164 लोग की मौत हुई हैं। जो कि 4.7 प्रतिशत है। मेरठ में 2,031 संक्रमित लोगों में से 104 की मौत हुई है और यह 5.1 प्रतिशत है। बनारस में 1982 संक्रमित व्यक्तियों में से 51 लोगों की अब तक मौत हुई है। यह 2.6 प्रतिशत है।

रविवार को गौतमबुद्ध नगर में 110 और गाजियाबाद में 78 नए मरीज मिले

रविवार को गौतमबुद्ध नगर में 110 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। गाजियाबाद में नए मरीजों की संख्या 78 रही है। हालांकि, राहत भरी बात यह है कि दोनों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दूसरी ओर गौतम बुद्ध नगर के अस्पतालों से रविवार को 235 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। गाजियाबाद के अस्पतालों ने 59 मरीजों को छुट्टी दी है।
 
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने रविवार की दोपहर बाद पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार को कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,748 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि इनमें से 3,935 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 773 लोगों का कोविड-19 अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में कोई मौत नहीं हुई है। दूसरी ओर गाजियाबाद में रविवार को 78 नए मरीज सामने आए हैं। जिले के अस्पतालों से पिछले 24 घंटे के दौरान 59 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है। अब तक 3,623 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। हालांकि, गाजियाबाद में महामारी के कारण अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अभी 932 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान गाजियाबाद में बहुत तेजी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.