कोरोना वायरस के खिलाफ 85 बॉलीवुड स्टार्स करेंगे अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट, आप घर बैठे देख सकते हैं

कोरोना वायरस के खिलाफ 85 बॉलीवुड स्टार्स करेंगे अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट, आप घर बैठे देख सकते हैं

कोरोना वायरस के खिलाफ 85 बॉलीवुड स्टार्स करेंगे अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट, आप घर बैठे देख सकते हैं

Tricity Today | IFORINDIA

देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू है। भारत में 3.0 लॉकडाउन 4 मई से लागू होगा। कोरोना वायरस से बचाने के लिए भारत सरकार दिन रात एक कररही है। अब  दूसरी तरफ बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों एक बहुत ही बड़ा कदम उठाने वाले है। बॉलीवुड और हॉलीवुड मिलकर 3 मई को एक कॉन्सर्ड का सोशल मिडिया पर आयोजन करेंगे। जिसमे भारत सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए सभी बॉलीवुड स्टार फंड देंगे। जिससे भारत सरकार को मदद मिलेगी।

इस कॉन्सर्ड के बारे में बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है, जिसमे लिखा है कि 3 मई को रात 7:30 बजे फेजबुक पर I for India कॉन्सर्ट का आयोजन होने जा रहा है। प्रोग्राम में 85 सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन भी करेंगे और इस आपदा से निपटने के लिए फंड्स भी जुटाएंगे।
 
माधुरी दीक्षित ने कहा है कि हमारी मदद करने के लिए आ गया है #IFORINDIA कॉन्सर्ट, 3 मई को रात 7:30 बजे, कॉन्सर्ट में जुटाए गए फंड सीधे गिव इंडिया द्वारा बनाए गए India COVID Response Fund में दिए जाएंगे।

इस कॉन्सर्ड में अक्षय कुमार, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, सन्नी लियोन, करन जौहर आदि बहुत से स्टार नजर आएंगे। इसमें प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ लोगों से बातचीत भी कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.