नोएडा शहर के दो परिवारों में 9 लोग कोरोना से पॉजिटिव

नोएडा शहर के दो परिवारों में 9 लोग कोरोना से पॉजिटिव

नोएडा शहर के दो परिवारों में 9 लोग कोरोना से पॉजिटिव

Tricity Today | Eldeco Utopia Society

गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 12 नए मामलों में ज्यादातर लोग पुराने संक्रमित लोगों से ही ताल्लुक रखते हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर 93ए की एल्डिको यूटोपिया हाउसिंग सोसायटी का एक पूरा परिवार भी शामिल है। परिवार के 5 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है। दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-50 का एक परिवार भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया है। इस तरह 12 लोगों में से इन दोनों परिवारों में 9 लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि एल्डिको यूटोपिया हाउसिंग सोसायटी में एक परिवार के पांच सदस्यों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। मंगलवार की रात इस हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले इस परिवार के एक सदस्य को कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसी से इन बाकी 5 लोगों को यह बीमारी हुई है। इनमें दो बुजुर्ग लोग भी शामिल हैं। 

दूसरी ओर मंगलवार को ही नोएडा के सेक्टर-50 से एक व्यक्ति को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उसके चार अन्य परिजनों को संक्रमित घोषित किया गया है। इस तरह नोएडा शहर के इन दो परिवारों में ही गुरुवार को 9 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

आपको बता दें कि बुधवार को गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सात नए हॉटस्पॉट घोषित किए हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर-50 और सेक्टर 93ए की एल्डिको यूटोपिया हाउसिंग सोसायटी को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। यह सभी हॉटस्पॉट 3 मई की रात 12 बजे तक पूरी तरह सील रहेंगे। यहां से किसी को भी आवागमन की इजाजत नहीं दी जाएगी।

गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग कोरोनावायरस से पॉजिटिव तो आए हैं। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। दरअसल, कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जिसमें संक्रमण के सोर्स की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है। सभी 12 लोग पूर्व में संक्रमित हो चुके लोगों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में स्वास्थ विभाग का मानना है कि कम्युनिटी आउटब्रेक का खतरा गौतम बुद्ध नगर जिले में अभी नहीं है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.