Tricity Today | नेशनल हाइवे पर घोड़ों की दौड़
मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे-91 पर दादरी के पास घोड़ा दौड़ आयोजित करने वाले 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घोड़ा मालिकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि घोड़ा मालिक गाजियाबाद के लोनी कस्बे के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए लोग भी वहीं के रहने वाले हैं। यह सारे लोग मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे पर दौड़ लगाने आए थे। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विशाल पांडे ने बताया कि थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली की नेशनल हाइवे के दादरी बाईपास पर घोडो की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 2 थ्री वहीलर और 1 ईको गाड़ी बरामद की गई हैं। इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 545/2020 आईपीसी की धाराओं 188 269, 270 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए लोगों का ब्यौरा
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे पर घोड़ों की रेस हुई थी। एनएच-91 पर दादरी बाईपास पर दो दर्जन से ज्यादा बाइकर्स ने घोड़ों के साथ रेस लगाई। हाईवे पर गाड़ियां रुकवा कर बाकायदा सट्टेबाजों ने सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाली। हाईवे पर गाड़ी और बाईकर्स ने हाईवे पर खतरनाक स्टंट किए। यह खतरनाक खेल दादरी और बादलपुर कोतवाली के बीच नेशनल हाईवे पर 5 से 7 किलोमीटर चला।