नोएडा : साइबर हैकरों ने एक दिन में 4 लोगों के खाते से निकाले 96 हजार रुपये

नोएडा : साइबर हैकरों ने एक दिन में 4 लोगों के खाते से निकाले 96 हजार रुपये

नोएडा : साइबर हैकरों ने एक दिन में 4 लोगों के खाते से निकाले 96 हजार रुपये

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा में साइबर हैकरों द्वारा विभिन्न लोगों के खातों में सेंध मारकर धन निकालने के मामले सामने आए हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित सनशाइन हेलियोस अपार्टमेंट में रहने वाले लोकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए है। 
     
उन्होंने बताया कि सेक्टर 50 में रहने वाले अक्षय कोहली ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से करीब 6,000 रुपए निकाल लिए। इसके अलावा सुभाजित राय नाम के व्यक्ति ने भी थाना सेक्टर 49 में अज्ञात साइबर ठगों द्वारा खाते से करीब 9,000 रुपए निकालने की शिकायत दर्ज करवाई है।
     
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसायटी में रहने वाले सचिन कुमार के खाते से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर 11,000 रुपए निकालने की शिकायत भी मिली है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.