रायबरेली के NTPC प्लांट का पाइप फटने से 15 की मौत, मृतकों के परिवारीजनों को दो लाख रुपये की घोषणा- योगी

रायबरेली के NTPC प्लांट का पाइप फटने से 15 की मौत, मृतकों के परिवारीजनों को दो लाख रुपये की घोषणा- योगी

रायबरेली के NTPC प्लांट का पाइप फटने से 15 की मौत, मृतकों के परिवारीजनों को दो लाख रुपये की घोषणा- योगी

|

रायबरेली के NTPC प्लांट में बुधवार दोपहर को  प्लांट में लगे बॉयलर पाइप के फटने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। और100 से ज्यादा लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

आज दोपहर रायबरेली के एटीपीसी प्लांट में प्लांट के पाइप फटने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत और 100 से ज्यादा लोगो की हालत गंभीर है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हादसे के तुरंत बाद सीआईएसएफ ने प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। इसके आलावा जिले के अधिकतर डाक्टरों को मौके पर बुलाया गया। 

जिले की सभी एंबुलेंस को एनटीपीसी बुला लिया गया है। यूनिट में लगभग 1500 मजदूर काम करते हैं। हादसा शाम को करीब चार बजे हुआ। मदद के लिए केंद्र ने 32 लोगों की एनडीआरएफ टीम को भेज दिया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारीजनों को दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.