KBC में लॉटरी बताकर नर्स को ठगा, अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी से मिलवाने का झांसा भी दिया

KBC में लॉटरी बताकर नर्स को ठगा, अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी से मिलवाने का झांसा भी दिया

KBC में लॉटरी बताकर नर्स को ठगा, अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी से मिलवाने का झांसा भी दिया

|

NOIDA: शहर में एक नर्स को कौन बनेगा करोड़पति में 35 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर 61 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने नर्स को अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी से मिलवाने का झांसा दिया और दोबारा 51 हजार रुपये और मांगे। महिला को को शक हो गया और उसने रविवार को थाना सेक्टर 39 में शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर की निवासी कंचन देवी ने बताया कि वह नोएडा के सेक्टर 37 छलैरा गांव में रहती हैं। करीब चार साल पहले कंचन के पति का देहांत हो गया था। वह एक क्लीनिक पर नर्स हैं। महिला का कहना है कि 27 सितंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने खुद का नाम मदन कुमार बताया। कंचन से कहा कि वह एक चैनल से बात कर रहा है। कौन बनेगा करोड़पति में उनकी 35 लाख रुपए की लॉटरी निकली है। मदन ने महिला से कहा कि पैसा देने से पहले उन्हें अपना आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या और पता भेजना होगा।

महिला झांसे में आ गई। दस्तावेज वाट्सअप पर भेज दिए। इसके बाद मदन ने औपचारिकताएं पूरी करने और आयकर भरने की बात कहकर महिला से एक बैंक खाते में 61 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसके बाद मदन ने 28 सितंबर को दोबारा कंचन को कॉल किया। उसने कहा कि वह उन्हें अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी मिलवा देगा। इसके लिए 51 हजार रुपये देने होंगे। कंचन का कहना है कि इस बार वह कॉलर के मंसूबे भांप गईं। पैसे नहीं दिए। सेक्टर 39 थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.