Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में डॉगी की पीटकर हत्या
ग्रेटर नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में दर्दनाक ढंग से निरीह कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हैप्पी नाम के इसी कुत्ते को लेकर पिछले सप्ताह चीनी युवती के साथ मारपीट की गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया था और ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से की गई कड़ी कार्रवाई पर तारीफ की थी। अब रविवार को खून से लथपथ हालत में कुत्ते की लाश हाउसिंग सोसायटी के बाहर सड़क पर पड़ी मिली है।
Happy was Brutally killed💔
— Kaveri Rana Bhardwaj🐾🐾 (@TheDogMother_) May 31, 2020
This is the same dog whose Feeders were attacked in ATS Paradisio. First the Feeders, now the poor dog.@Uppolice @112UttarPradesh @KasnaSho Please take this as my statement as I wish to file an FIR in this case against all the conspirators. @pfaindia pic.twitter.com/LFGfOHY2Gy
ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में चीनी युवती से मारपीट के मामले में एक और घटना सामने आई है। जिस कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था, उस कुत्ते का शव सोसाइटी के सामने लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। एनिमल्स संस्था की अध्यक्ष कावेरी राणा भारद्वाज का आरोप है कि बदला लेने की नीयत से कुत्ते की हत्या की गई है। उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि वहीं कुत्ता है, जिसको लेकर विवाद हुआ था।
कावेरी राणा भारद्वाज का कहना है कि आरोपी पर कार्रवाई का बदला लेने के लिए बेजुबान की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला है कि रविवार की सुबह कुत्ते के रोने की आवाज कुछ लोगों ने सुनी हैं। आरोप है कि उसे कहीं बंद करके डंडों से बुरी पीटा गया है। उन्होंने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया है और ट्वीट करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
कावेरी राणा भारद्वाज ने अपने ट्वीट में लिखा है, "हैप्पी की निर्दयता के साथ हत्या कर दी गई है। यह वही डॉग है, जिसको खाना खिलाने वालों पर ग्रेटर नोएडा की एटीएस पैराडेसो सोसाइटी में हमला किया गया था। पहले इसे खाना खिलाने वालों पर हमला किया गया और अब बेचारे गरीब कुत्ते की हत्या कर दी गई है।"
मेनका गांधी ने ट्वीट करके पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की थी
चीनी युवती पर हमले के मामले में पीड़िता के ट्वीट और मेनका गांधी की कॉल के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी और आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मेनका गांधी ने ट्वीट करके गौतमबुद्ध नगर पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की थी।