मुम्बई से 1600 किलोमीटर पैदल चलकर युवक अपने गांव पहुंचा, महज 6 घण्टे में हो गई मौत, वहज जानिए

मुम्बई से 1600 किलोमीटर पैदल चलकर युवक अपने गांव पहुंचा, महज 6 घण्टे में हो गई मौत, वहज जानिए

मुम्बई से 1600 किलोमीटर पैदल चलकर युवक अपने गांव पहुंचा, महज 6 घण्टे में हो गई मौत, वहज जानिए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

लॉकडाउन के चलते देशभर में लोगों को एक से बढ़कर एक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं वह बहुत ही दुखद है। लॉकडाउन में एक युवक मुंबई से करीब 1600 किलोमीटर की दूरी तय करके यूपी के श्रावस्ती जिले में अपने गांव तो पहुंच गया, लेकिन अपने घर नहीं पहुंच पाया। प्रशासन ने उसे 14 दिनों के लिए गांव के ही एक स्कूल में क्वारनटीन कर दिया। वहीं, रहस्यमय तरीके से उसकी 6 घंटे में ही मौत हो गई।

श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के मठखनवा गांव में सोमवार को महाराष्ट्र से पैदल चलकर चोरी-छिपे गांव पहुंचे युवक ने दम तोड़ दिया। युवक को गांव के स्कूल में बने क्वारनटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा गया था लेकिन वह 14 दिन तो छोड़िए, 14 घंटे भी क्वारनटीन सेंटर में नहीं बिता सका।

युवक सोमवार को सुबह 7 बजे मुंबई से करीब 1600 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गांव पहुंचा था। दिन में करीब 1 बजे के करीब बात करते-करते उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। क्वारनटीन सेंटर में युवक की मौत की खबर आग की तरह जिले में फैल गई। जिससे जनपद में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारी आनन-फानन में गांव पहुंचे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।

क्वारन्टीन में युवक की मौत एक रहस्य बन गई है। जिसको सुलझाने में स्वास्थ्य और पुलिस महकमा लग गया है। दूसरी ओर शव के पास पहुंचे परिवार के लोगों को उसी स्कूल में क्वारनटीन कर दिया गया गया है। मृतक के घरवालों का दावा है कि जिस तरह उसके शरीर की हालत थी, उससे यही लगता है कि उसे पैदल चलकर ही इतनी लंबी दूरी तय करके आना पड़ा होगा।

इस पूरे मामले पर श्रावस्ती के सीएमओ पी भार्गव ने बताया कि अभी इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है कि किस कारण से इसकी मौत हुई है। यह व्यक्ति सोमवार सुबह ही 7 बजे महाराष्ट्र से आया था। अभी युवक से सैम्पल लेकर लेबोरेट्री भेजा गया है। पहले उसमें कोरोना संक्रमण का पता लगाया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि पोस्टमार्टम होगा या नहीं। पोस्टमार्टम में पता लगेगा कि युवक की मौत की वजह क्या है। अभी इस पूरी प्रक्रिया का इंतजार करना पड़ेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.