एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर और तीन डीएसपी ने चार्ज सम्भाला

एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर और तीन डीएसपी ने चार्ज सम्भाला

एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर और तीन डीएसपी ने चार्ज सम्भाला

Tricity Today | अखिलेश कुमार

जनपद में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अफसरों की ज्वाइनिंग शुरू हो गई है। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) और तीन डीसीपी ने पदभार ग्रहण कर लिया। अन्य अफसरों के भी जल्दी आने की उम्मीद है। शासन ने जिले 10 आईपीएस अफसरों को पोस्ट किया है।

सूरजपुर पुलिस मुख्यालय में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) अखिलेश कुमार ने ज्वाइन कर लिया। भरतपुर (राजस्थान) के निवासी अखिलेश कुमार 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर नितिन तिवारी ने भी बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। नितिन तिवारी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह गाजियाबाद और बुलन्दशहर के एसएसपी रह चुके हैं। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर डा.मीनाक्षी कात्यायान और डीएसपी राजेश एस ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी अफसर भी अगले दो-तीन दिनों में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.