Tricity Today | SSP Vaibhav Krishna
Greater Noida: निलंबित अपर पुलिस महानिदेशक जसवीर सिंह ने कथित भ्रष्टाचार में लिप्त पांच आईपीएस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। जसवीर सिंह ने यह शिकायत नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर 5 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-20 थाने में तहरीर दी है।
इसके साथ ही जसवीर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आरोपित अफसरों को उनके पदों से हटाकर निलंबित करने और उनके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। निलंबित चल रहे एडीजी ने अपनी तहरीर में भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम1988 की धारा सात का उल्लेख किया है। साथ ही एसएसपी नोएडा ने जो भी साक्ष्य और जानकारियां उपलब्ध करवाईं है, उसका भी हवाला दिया है। उन्होंने लिखा, सभी आरोप दंडनीय अपराध की श्रेणी में हैं। एसएसपी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दर्ज अपराध की विवेचना के दौरान पांच आईपीएस अफसरों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य होने का दावा किया है। इतना ही नहीं सभी साक्ष्य सीएम ऑफिस, अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को भेजे हैं। इसलिए इस मामले में अलग से अपराध दर्ज करने की जरूरत है।
एडीजी जसवीर सिंह ने सीएम को पत्र भी लिखा है। लिखा है कि रिपोर्ट में अफसरों द्वारा थानाध्यक्षों की पोस्टिंग-ट्रांसफर, खुद अफसरों की तैनाती को लेकर रेट लिस्ट के संबंध में अपराधियों के साथ सांठगांठ के तमाम प्रमाण हैं। इनका संज्ञान लेते हुए आरोपित पांचों आईपीएस अफसरों को उनके वर्तमान पदों से हटाने की जरूरत है। ऐसा नहीं होने पर वे लोग जांच प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए इन्हें तत्काल पदों से हटाकर निलंबित किया जाना चाहिए।