Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, थियेटर, पब, क्लब को बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कर्नाटक में होने वाले प्रदर्शनी, समर कैंप, स्वीमिंग पूल खेल, स्पोर्ट्स के इवेंट्स, फुटबॉल, शादियां और कान्फ्रेंस पर भी पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही सरकार ने किसी को भी यात्रा न करने की सलाह दी है।
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है। साथ ही राज्य के सभी स्कूल और सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। यह आदेश 22 मार्च तक लागू रहेगा।