Greater Noida: तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड होने के बाद दनकौर थाने में बैठक, अफसरों ने कहा- आम आदमी को पुलिस से परेशानी न हो

Greater Noida: तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड होने के बाद दनकौर थाने में बैठक, अफसरों ने कहा- आम आदमी को पुलिस से परेशानी न हो

Greater Noida: तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड होने के बाद दनकौर थाने में बैठक, अफसरों ने कहा- आम आदमी को पुलिस से परेशानी न हो

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली के तीन पुलिस वाले कमिश्नर ने रविवार को सस्पेंड कर  दिए। जिसके बाद कोतवाली के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। देर रात थाने में सभी पुलिस कर्मियों की आपात मीटिंग की गई। अफसरों ने पुलिस कर्मियों को अपना आचरण सुधारने की हिदायत दी है।

मकनपुर खादर के एक ग्रामीण की बर्बरता से पिटाई करने के बाद दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को रविवार की शाम कमिश्नर आलोक सिंह ने सस्पेंड कर दिया। इसके बाद दनकौर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस का आचरण सुधारने और आम जनता से सही व्यवहार करने के बारे में आधी रात्रि एक आपात मीटिंग कर सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है। कहा कि जनता के साथ बेहतर ढंग से पेश आएं। किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अफसरों ने मीटिंग में कहा कि वह पब्लिक के साथ सही ढंग से पेश आएं। यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो समुचित कार्रवाई करें। बिना वजह किसी पीड़ित या आम व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार नहीं करें। लोगों के साथ शालीनता से पेश आएं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.