ई-पास की शर्तों को सरल बनाया जाए, अग्नि ने सीएम को पत्र लिखा

ई-पास की शर्तों को सरल बनाया जाए, अग्नि ने सीएम को पत्र लिखा

ई-पास की शर्तों को सरल बनाया जाए, अग्नि ने सीएम को पत्र लिखा

Tricity Today | Yogi Adityanath

एसोसिएशन ऑफ  ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज (अग्नि) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ई-पास और उद्योगों के लिए जारी की गईं गाइडलाइन की शर्तों को सरल बनाने की मांग की है। इनके सरल होने से अधिक से अधिक कर्मचारी और संस्थान इसका लाभ उठा सकेंगे। इससे आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हो सकेगी।

एसोसिएशन ऑफ  ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज (अग्नि) के अध्यक्ष सहदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ई-पास के लिए जारी गाइडलान में कुछ ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनके कारण कर्मचारियों को समस्याओं का सामाना करना पड़ रहा है। पीएफ निकासी के लिए कर्मचारियों के आवेदन अस्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने ई-पास और उद्योगों के लिए जारी गाइडलाइन की शर्तों को सरल बनाने का अनुरोध किया है। 

सहदेव शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन में कई दस्तावेजों को अनिवार्य किया गया है। कई स्वरोजगार करने वाले कर्मचारी, कम्पनी कर्मचारी और औद्योगिक संस्थान इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं। ऐसे में काम शुरू करने के लिए कम्पनी के लेटरहेड पर अधिकृत अधिकारी की स्वीकृति को मान्य किया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.