Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
एक निजी एयरलाइनर में कार्यरत एयर होस्टेस और उसके परिवार को ग्रेटर नोएडा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में संगरोध किया गया है। एयर होस्टेस के परिवार ने सरकारी संगरोध सुविधा में अस्वच्छ परिस्थितियों की शिकायत की है। उनका कहना है कि सफाई नहीं हो रही है। यहां गन्दगी बहुत ज्यादा है।
एयर होस्टेस और उसके परिवार के 15 सदस्यों को कासना के एक हॉस्टल में रखा गया था, जिसे प्रशासन ने संगरोध सुविधा में बदल दिया है। एयर होस्टेस ने कहा है कि उसने संगरोध परिसर के अंदर से वीडियो शूट किया है, जिसमें चोक हुए शौचालय, गंदे वॉशरूम और बुनियादी सुविधाओं की बेहद कमी हैं।
"हमें बिना किसी लक्षण के यहां रखा गया है। संगरोध में रहने के दौरान हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन यह जगह गंदी है। मेरे परिवार के सभी 15 सदस्य सफाई की कमी के कारण पीड़ित हैं। हाउस कीपिंग कर्मचारी बेलगाम हैं और थूक रहे हैं। उन्होंने बताया, "हम सभी ने कैमरे पर रिकॉर्ड किया है। प्रबंधन बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने से इनकार कर देता है। अगर हम ऐसी गंदी जगह पर रहेंगे तो हम कोरोना की बजाय दूसरी बीमारियों से बीमार पड़ जाएंगे।"
जिला प्रशासन के एक जिम्मेदार अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक कोविद-19 के 809 संदिग्ध लोगों को विभिन्न स्थानों पर संगरोध किया गया है। जिस अम्बेडकर हॉटल में एयर होस्टेस और उनके परिवार को रखा गया है, वहां 142 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। बाकी किसी ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है। बल्कि वहां रहने वाले लोगों ने अच्छी सुविधाएं मिलने की बात कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार की शाम तक 63 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं। संक्रमण को और ज्यादा फैलने से रोकने के लिए बुधवार की रात 22 हॉट स्पॉट को सील किया गया है। जिनमें 34 सेक्टर, हाउसिंग सोसायटी और गांव शामिल हैं।