Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 3 प्रमुख शहर गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में रही है। गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा है। यहां की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है।
प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार रविवार को गाजियाबाद में प्रदूषण की एक्यूआई 430 दर्ज की गई, बुलंदशहर 404, दिल्ली की एक्यूआई 391 दर्ज की गई, नोएडा की एक्यूआई 402 दर्ज की गई, बागपत 408, ग्रेटर नोएडा 400, हापुड़ की 131, फरीदाबाद 387, गुरुग्राम 332, आगरा 338, बल्लभगढ 171, भिवानी 185 और मेरठ 337 एक्यूआई दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से एनसीआर में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और आंखों में जलन हो रही है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप )लागू है। लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है।
मानकों के मुताबिक शून्य और 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 तक 'संतोषजनक', 101 और 200 में 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।