Tricity Today | Demo Picture
उत्तर प्रदेश सरकार एविएशन सेक्टर पर खासा ध्यान दे रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेह सरकार का मानना है कि नागरिक उड्डयन जितना बढ़ेगा, उससे उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। लिहाजा, सरकार ने हर मंडल मुख्यालय में कम से कम एक एयरपोर्ट बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। अयोध्या, मेरठ समेत कई शहरों में एयरपोर्ट के लिए कुछ जमीन खरीद ली गई है। पश्चिमी यूपी में मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर और मुरादाबाद में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
उतर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार एविएशन सेक्टर को तेजी से बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 में योगी सरकार आने से पहले रोजाना 25 उड़ानें थीं। अब इनकी संख्या बढ़कर 63 हो गई है। प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, कानुपर, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, हिंडन आदि एयरपोर्ट संचालित हैं। कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिल चुका है। इसी महीने यहां से श्रीलंका के लिए उड़ान शुरू हो जाएंगी। सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट, ललितपुर, झांसी में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। चित्रकूट में प्रस्तावित एयरपोर्ट की लोकेशन बहुत ही सुंदर है। सिंह ने बताया कि हवाई यातायात में यात्रियों की संख्या को देखते हुए सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है। अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 200 एकड़ जमीन खरीद ली गई है। मेरठ में 26 हेक्टेयर जमीन नागरिक उड्डयन विभाग को मिल गई है। झांसी एयरपोर्ट के लिए सैंद्धांजिक सहमति मिल चुकी है।
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में एयरपोर्ट बनाने की योजना