TriCity Today | DM BN Singh
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। अब 15 अप्रैल 2020 तक सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करने पर पाबंदी लगा दी गई है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने एक आदेश जारी कर बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि उनकी ओर से जितने भी कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति न दी गई थी, वह सब तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। अब 15 अप्रैल तक कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति या संस्था 15 अप्रैल तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति मांगेगी तो नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं अगर बिना अनुमति सार्वजनिक स्थल पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
No public function ( which requires permission of DM) shall be allowed in Gautambuddhanagar till 15th April 2020. pic.twitter.com/wrxWuZpMk3
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) March 14, 2020
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है। इसे रोकने के लिए यह जरूरी है कि लोग किसी भी तरह के कार्यक्रम में एकत्र नहीं हों। खासतौर से सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को रोकना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसी के तहत अब तक जितने भी कार्यक्रमों को प्रशासनिक स्तर पर अनुमति या दी गई है, वह सब रद्द कर दी गई हैं।
डीएम ने बताया कि 15 अप्रैल 2020 तक किसी भी कार्यक्रम को करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार अलावा दिल्ली और हरियाणा सरकार में भी कोरोनो वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है। देश में अब तक करीब 90 लोग इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। नोएडा में अभी तक 2 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यह कदम उठाए जा रहे हैं।