Tricity Today |
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में कारोबारी दंपति की हत्या करने के बाद हत्यारोपी सोसाइटी की मार्केट में पहुंचा था। इसके बाद मार्केट की छत पर बने बाथरूम में गया और हाथ पैर धोए। हत्यारोपी अपने खून से सने जूते भी छत पर फेंक गया है। उसके बाद वह आसानी से फरार हो गया। लेकिन सोसाइटी से लेकर मार्केट तक किसी को उसके बारे में कुछ नहीं पता चल सका।
दरसल, बुधवार की शाम मार्केट की छत पर एक सफाई कर्मचारी बाथरूम में सफाई करने पहुंचा तो उसने छत पर खून से पड़े जूते देखें। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जूतों की पहचान करवाई तो पता चला कि इस तरह के सफेद रंग के जूते अमन पहनकर आता था।दुकान में साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने जूतों की पहचान की। जिसके बाद पुलिस का शक अमन की तरफ और बढ़ गया। पुलिस की टीमें इस हत्याकांड को लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम कर रही है।
सुरक्षाकर्मियों को भी दिया चकमा
फ्लैट में घुसकर हत्यारोपी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। लेकिन पड़ोसियों को इस बारे में कुछ पता नहीं चला, आरोपी सोसाइटी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी चकमा देकर निकल गया। जबकि सोसाइटी की सुरक्षा काफी चाक-चौबंद है। गेट के अलावा टावर में प्रवेश करते समय भी एक सुरक्षाकर्मी सामने बैठा रहता है। यह सुरक्षाकर्मी उस टावर के फ्लैट में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखता है। लेकिन आरोपी टावर में बैठे सुरक्षाकर्मी को भी चकमा देकर वहां से निकल गया। सिक्योरिटी एजेंसी से हुई चूक का खामियाजा विनय गुप्ता और उनके परिवार को भुगतना पड़ा है। अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंसी को लापरवाह मानते हुए लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया है। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को रिपोर्ट भेजी है।