ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों का कमाल, किसी आवंटी को कब्जा नहीं मिला तो किसी की फाइल हो गई गुम, जांच का आदेश

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों का कमाल, किसी आवंटी को कब्जा नहीं मिला तो किसी की फाइल हो गई गुम, जांच का आदेश

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों का कमाल, किसी आवंटी को कब्जा नहीं मिला तो किसी की फाइल हो गई गुम, जांच का आदेश

Google Image | Greater Noida

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियोजन विभाग से उद्यमी परेशान हैं। किसी को भूखंड का कब्जा नहीं दिया गया तो किसी उद्यमी को पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। साथ ही कई उद्यमी की फाइल गुम हो गई हैं। अब प्राधिकरण ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्योग केंद्र में विकास शर्मा को भूखंड आवंटित किया गया था। लेकिन इन्हें कब्जा नहीं मिल पाया है। आरोप है कि तत्कालीन उप महाप्रबन्धक (नियोजन) निमिषा शर्मा ने मामले में लापरवाही बरती है। मामला मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण तक पहुंचा तो जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, टॉय सिटी में परेश चावला को भूखंड आवंटित किया गया था। लेकिन इन्हें पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। अब उनकी फाइल भी खो गई है। प्राधिकरण के रिकॉर्ड रूम में फ़ैल नहीं मिल रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.