एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार बने यूथ पावर 2019-2020 के विजेता

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार बने यूथ पावर 2019-2020 के विजेता

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार बने यूथ पावर 2019-2020 के विजेता

Tricity Today | एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार बने यूथ पावर 2019-2020 के विजेता

समाजिक हित में कार्य करने वाले एमिटी के दस छात्र कोरोना वारियर अवार्ड से सम्मानित

एमिटी के युवाओं का अखबार ‘‘द ग्लोबल टाइम्स’’ द्वारा हर वर्ष साल भर संचालित होने वाली समाजिक सवेंदना नेतृत्व कार्यक्रम यूथ पावर का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न एमिटी इंटरनेशनल स्कूलों की टीम हिस्सा लेती है। 

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली टीमें किसी भी समाजिक महत्व के विषय पर कार्य करती है। जिसके तहत वे लोगो में जागरूकता फैलाने वाली गतिविधियों जैसे जागरूकता अभियान, विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा सत्र, कैंप, खेल कार्यक्रम का आयोजन करती है और यूथ पावर कार्यक्रम के ग्रेंड फाइनल में निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुती देते है। 

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण समाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए ऑनलाइन यूथ पावर ग्रेंड फिनाले 2019-2020 का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न 11 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीमों द्वारा उनके वर्ष भर किये गये कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रस्तुती दी गई। इस ग्रेड फिनाले के निर्णायक मंडल में टीवी होस्ट एंव जीवन कौशल कोच सुश्री दीक्षा मित्रा एंव प्रकृतिवादी सुश्री रिचा शामिल थी। विजयी टीमों को एमिटी स्कूल समूह की चेयरपरसन डा (श्रीमती) अमिता चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यूथ पावर 2019-2020 कार्यक्रम में एमिटी स्कूल समूह के विभिन्न विद्यालयो से 11 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें विभिन्न समाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाते हुए एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने बहरापन संस्कृति जागरूकता, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीवाइसी लखनउ ने जंक फूड को करे मना, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 43 गुडगांव ने एंटी प्लास्टिक वारियर, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार ने एक कदम फिटनेस की ओर पर, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 06 वसुंधरा गाजियाबाद ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल पर, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार ने कचरा प्रबंधन, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर ने ग्लोबल वार्मिंग, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल साकेत ने एबिलिटी इन डिस्एबिलिटी, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुडगांव ने कैंसर मुक्त समाज का निर्माण, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 01 वसुंधरा गाजियाबाद ने अच्छा मानसिक स्वास्थय, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीकेसी लखनउ ने लैंगिक समानता पर प्रस्तुती दी।  

इस यूथ पावर 2019 - 2020 वार्षिक प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा एंव एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल साकेत ने द्वितीय एंव एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मयुर विहार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुडगांव को बेस्ट यूथ पावर प्रजेंटेशन का अवार्ड, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार को बेस्ट डाक्युमेंटेशन अवार्ड, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 01 वसुंधरा को बेस्ट फंड रेसिंग माॅडल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 06 वसंुधरा को बेस्ट रिर्सच स्ट्रैटजी, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर को बेस्ट कम्यूनिटी आउटरिच कार्यक्रम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीकेसी लखनउ को बेस्ट एवयरनेस मूवी, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 43 गुडगांव को बेस्ट सोशियल इंपलिमेंटशन अवार्ड, एमिटी इंटनेशनल स्कूल नोएडा को बेस्ट सोशियल मीडिया इंगेजमेंट अवार्ड, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मयुर विहार को बेस्ट पैनल डिस्कशन अवार्ड, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीवाइसी लखनउ को निर्णायक मंडल स्पेशल अवार्ड एंव एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसंुधरा सेक्टर 01 गाजियाबाद की शिक्षिका को बेस्ट मेंटर टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यूथ पावर कार्यक्रम के एक और सफलतापूर्वक सपंन्न होने पर अपनी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए एमिटी स्कूल समूह की चेयरपरसन डा (श्रीमती) अमिता चौहान ने कहा कि यह मंच छात्रों को रचनात्मकता, शोध, समाजिक कार्य एंव नेतृत्व जैसे गुण विकसित करने में सहायता करता है। छात्रों की मेहनत एंव लगन इस बात को दर्शाती है कि आने वाले समय में हमारे छात्र एक नये भारत का निर्माण करेगे। हम छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा उनकी समाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते है।

निर्णायक मंडल की सदस्या टीवी होस्ट एंव जीवन कौशल कोच सुश्री दीक्षा मित्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एमिटी के हर छात्र ने पूरी तन्मयता एंव लगन से समाजिक कार्य के हित में गतिविधियों का संचालन किया और बेहतरीन प्रस्तुती दी। हर छात्र परिवर्तन का मार्गदर्शक है जो समाजिक समस्या का आशावान एंव वास्तविक निराकरण प्रदान कर रहा है। प्रकृतिवादी सुश्री रिचा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा उन समाजिक मुद्दे जो हमारे जीवन में आस पास मौजूद है और हम पर नकारात्मक प्रभाव डालते है उस पर कार्य करते देख अत्यंत प्रसन्नता हुई। छात्रों ने समाजिक परिवर्तन की दिशा में अपने कदम को बढ़ाया है।

इस यूथ पावर कार्यक्रम 2019 - 2020 के अवसर पर कोरोना महामारी के समय समाज की मदद करने वाले एमिटी विद्यालय समूह के विभिन्न विद्यालयों के 10 छात्रों को उनके कार्य के लिए ‘‘ कोरोना वाॅरियर’’ के सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके तहत छात्रों द्वारा पहनने वाले सेटेनाइजेशन बैंड का प्रोटोटाइप का निर्माण, थ्री डी प्रिटेंड मास्क का निर्माण, श्वसन रोगी के लिए स्मार्ट मास्क, लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने में सहायता, विभिन्न एनजीओ के साथ कोरोना बचाव के प्रति जागरूकता, लोगों को राशन एंव मास्क वितरण आदि कार्य करने वाले छात्रों को कोरोना वाॅरियर का सम्मान प्रदान किया गया।

इस यूथ पाॅवर ग्रेंड फिनाले 2019 - 2020 में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह, द ग्लोबल टाइम्स की मैनेजिंग एडिटर वीरा शर्मा भी उपस्थित थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.