Tricity Today | An FIR lodged against those who offered namaz on the roof in Noida
नोएडा में छत पर एकत्र होकर नमाज़ पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर बुधवार को इन लोगों का एक घर की छत पर इकठ्ठा होकर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की जांच करने के बाद पुलिस ने नोएडा सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज किया।
नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि जांच में यह वीडियो सेक्टर-16 का होने की पुष्टि हुई है। इसमें शामिल सलिख नाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच शहर के सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने को कहा जा रहा है। जिले के सभी सामुदायिक स्थल बन्द हैं। ऐसे में इन लोगों ने घोर लापरवाही बरतते हुए एक घर की छत पर एकत्र होकर नमाज़ पढ़ी। वीडियो शूट किया गया और उसे वायरल किया गया। यह एक तरह से कानून को चुनौती देने वाला कृत्य है।
बुधवार की देर रात थाना सेक्टर-20 के एसएचओ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सालिक पुत्र मोहम्मद जहांगीर, साकिब पुत्र मोहम्मद जहांगीर, गुड्डू पुत्र मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद जहांगीर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा, नूर हसन पुत्र मोहम्मद इम्तियाज, शमशेर पुत्र मुर्तजा, अफ़रोज़ पुत्र मुर्तजा, फ़िरोज़ पुत्र मुर्तजा, रजी आलम पुत्र शमशाद, तबरूक, छोटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह सारे लोग सेक्टर-16 की जेजे कॉलोनी में रहते हैं।
इंस्पेक्टर का कहना है कि इन लोगों में सीआरपीसी 144, महामारी अधिनियम और आईपीसी के तहत आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। इससे दूसरे लोगों की जान को खतरा पैदा हो सकता है। कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलाने का खतरा है। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 297/2020 दर्ज किया गया है। इसमें आईपीसी की धाराएं 188, 269, 270, महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(बी) आरोपित की गई हैं। एक आरोपी सालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।