अनिल पंडित ने विधायक से मुलाकात की, कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर मुफ्त दे सरकार

अनिल पंडित ने विधायक से मुलाकात की, कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर मुफ्त दे सरकार

अनिल पंडित ने विधायक से मुलाकात की, कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर मुफ्त दे सरकार

Tricity Today | MLA Dhirendra Singh and Anil Pandit at Greater Noida Collectorate

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल पंडित ने गुरुवार को जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। अनिल पंडित ने विधायक को मांग पत्र सौंपा और कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिले के लोग परेशान हैं। मेडिकल स्टोर्स पर सेनेटाइजर और मास्क खत्म हो गए हैं। शहर के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर सरकार की ओर से नि:शुल्क दिए जाएं। विधायक ने उनकी बात शासन और जिला प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

भाजपा नेता अनिल पंडित ने बताया कि वह गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय में जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से मिले। उन्हें बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया गया है। वहां के सारे स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा, दिल्ली की सीमा पर हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे दोनों शहरों पर पड़ रहा है। दोनों शहरों में मास्क और सेनेटाइजर गायब हो गए हैं।

अनिल पंडित ने विधायक से कहा, सरकार को मास्क और सेनेटाइजर मुफ्त मुहैया करवाने चाहिएं। ग्रेटर नोएडा में सात यूनिवर्सिटी हैं। जिनमें करीब दो लाख छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और सरकार को इस ओर ध्यान रखना चाहिए। विधायक ने कहा, कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत करवा दिया गया है। जिला प्रशासन अलर्ट है। बचाव के उपायों पर काम कर रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.