गौतम बुद्ध विश्विद्यालय में एडमिशन लेने का एक और मौका, आवेदन करने की तारीख 30 अगस्त

गौतम बुद्ध विश्विद्यालय में एडमिशन लेने का एक और मौका, आवेदन करने की तारीख 30 अगस्त

गौतम बुद्ध विश्विद्यालय में एडमिशन लेने का एक और मौका, आवेदन करने की तारीख 30 अगस्त

Google Image | गौतम बुद्ध विश्विद्यालय

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में गुरुवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है, लेकिन अभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का एक और मौका दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और तमाम दूसरे पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त कर दी है। अभी तक 12 अगस्त आखिरी तारीख थी। सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

गौतम बुध विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की तारीख 30 अगस्त कर दी गई है इसके लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gbu.ac.in/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दूसरी ओर विवि प्रशासन ने दावा किया कि है कि यह देश का पहला विश्वविद्यालय है, जो ऑनलाइन मोड पर सत्र समाप्त कर परीक्षाएं करवा चुका है।

जीबीयू के कुलपति प्रोफेसर बीपी शर्मा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षिक सत्र 2020-21 को बिना किसी देरी के शुरू कर दिया है। छात्र छात्राओं को एडमिशन लेने के लिए एक और मौका दिया गया है। 30 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। कुलपति ने बताया कि विवि ने कई पाठ्यक्रमों के लिए 26 और 28 जून को दो चरणों में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराई थी। परिणाम घोषित करके काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। 

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व्यवस्थाओं को विकसित किया गया

कुलपति प्रोफेसर बीपी शर्मा ने बताया कि मार्च से अब तक विवि के विभिन्न विषयों पर 200 से अधिक वेबिनार हुए हैं। प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि 108 कोर्स में नए दाखिले के लिए 9,790 पंजीकरण हो चुके हैं। विवि में 29 और 30 अगस्त को ऑनलाइन परीक्षा के जरिये एक हजार से अधिक सीटों पर दाखिले दिए जाएंगे। आपको बता दें कि गौतम बुध विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रत्येक वर्ष करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को दाखिला देता है। यह विश्वविद्यालय अभी कैंपस यूनिवर्सिटी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.