Tricity Today | Jamati of Nizamuddin
शनिवार को दादरी कोतवाली के बढ़पुरा गांव से गुजर रहे निजामुदीन मरकज के एक जमाती को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने जमाती को पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने जमाती को जिम्स भेज दिया है। पुलिस को पूछताछ से पता चला है कि जमाती कई माह से मरकज में रुका था।
मूल रूप से जनपद बदायूं का रहने वाला अब्दुल फरीद निजामुदीन मरकज में साफ सफाई का काम करता है। शनिवार को बढ़पुरा गांव के ग्रामीणों ने उसे गांव के मंदिर के पास देखा। गांव से बाहर का व्यक्ति होने के कारण ग्रामीणों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद अब्दुल ने वहां से भागने का प्रयास किया। मगर मौके पर पहुॅची पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब्दुल ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पंद्रह दिन से लोनी में रूका हुआ था और अब जारचा में दोस्त के यहां रूकने के लिए जा रहा था। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डा संजीव ने बताया कि अब्दुल कोरोना संदिग्ध लग रहा है जिस कारण उसे जेम्स के लिए रेफर कर दिया है। कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया है जिसके बाद ही पुष्टि स्पष्ट हो सकेगी।