अर्जुन भाटी को मिला पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र, पढ़िए पीएम ने क्या लिखा

अर्जुन भाटी को मिला पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र, पढ़िए पीएम ने क्या लिखा

अर्जुन भाटी को मिला पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र, पढ़िए पीएम ने क्या लिखा

Tricity Today | Narendra Modi & Aujun Bhati

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन भाटी को पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जूनियर गोल्फ वर्ल्ड चैंपियन अर्जुन भाटी को धन्यवाद दिया है और उनकी सराहना की है। 30 अप्रैल को लिखा गया यह पत्र अर्जुन भाटी को शनिवार को प्राप्त हुआ है। अर्जुन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन भाटी को लिखा, "आज पूरा विश्व कोरोनावायरस की अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में हम सभी भारतीय पूरी एकजुटता के साथ इसका मुकाबला कर रहे हैं। एक सौ तीस करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति आज हर व्यक्ति का संबल है। ऐसे समय में पीएम केयर फंड में दिया गया आपका योगदान कोरोनावायरस के खिलाफ हमारे संकल्प को और ऊर्जा देने वाला है।"

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा "राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ की प्रतिस्पर्धा में जीते पुरस्कारों के जरिए जुटाई गई राशि जमा कर अपने देश सेवा की अनुपम मिसाल पेश की है। कहा गया है उदारचरितानं तु वसुधैव कुटुंबकम् यानी उदार भाव वाले व्यक्तियों के लिए तो संपूर्ण धरा उसका परिवार होती है। आपने अपने इस प्रयास के जरिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती प्रदान की है। 

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "मुझे विश्वास है कि आप की यह पहल औरों को भी आगे आने के लिए प्रेरित करेगी और धैर्य, अनुशासन और सजगता के लिए हम अवश्य कोरोना महामारी को परास्त कर पाएंगे। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।"

इसके बाद अर्जुन भाटी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी आपका पत्र मिला, आपको दिल से धन्यवाद। जीवन खप जाये परवाह नहीं होती, तरसते हैं कान भी ये सुनने के लिए। बहुत अच्छे, बधाई हो, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जीते रहो, जीवन में ये शब्द हमेशा प्रेरणा देते हैं। प्रभु मैं जीवन भर अच्छे क़ार्य करूँ आशीर्वाद देना।"

आपको बता दें कि अर्जुन भाटी ने पहले अपने 8 साल के छोटे से करियर में अर्जित की गई ट्रॉफीज को बेचकर ₹4,30,000 अर्जित किए थे। अर्जुन ने यह धनराशि पीएम केयर फंड को दे दी थी। इसके बाद जिन जूतों को पहनकर उसने अमेरिका में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी, उन जूतों को बेचकर ₹3,20,000 दोबारा पीएम केयर फंड में दिए थे। दोनों बार प्रधानमंत्री ने अर्जुन भाटी के प्रयास की सराहना की थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.