NOIDA: अक्षय कालरा के परिजनों से मिले अतुल शर्मा एडवोकेट और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि, सरकार से ये 3 मांग कीं

NOIDA: अक्षय कालरा के परिजनों से मिले अतुल शर्मा एडवोकेट और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि, सरकार से ये 3 मांग कीं

NOIDA: अक्षय कालरा के परिजनों से मिले अतुल शर्मा एडवोकेट और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि, सरकार से ये 3 मांग कीं

Tricity Today | अक्षय कालरा के परिजनों से मिले अतुल शर्मा एडवोकेट और अनिल पंडित

पिछले सप्ताह नोएडा में बीटेक के छात्र अक्षय कालरा से कार लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस दौरान अक्षय कालरा को बुरी तरह पीटा गया था। तीन दिन उपचार के बाद अक्षय कालरा की मौत हो गई थी। अभी तक पुलिस लुटेरे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोमवार की सुबह गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शर्मा ने अक्षय कालरा के परिवार से मुलाकात की। परिवार को हर संभव कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया। अतुल शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिवार को सुरक्षा देने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि अतुल शर्मा के साथ मौजूद रहे।

अतुल शर्मा ने कहा, "नोएडा के स्टेलर पार्क सेक्टर-62  में रहने वाले गुलशन कालरा के बेटे अक्षय कालरा की क्रेटा कार को लूटते हुए अपराधियों ने हत्या कर दी। नोएडा शहर उत्तर प्रदेश की शो विंडो है। जहां पुलिस कमिश्नर से लेकर प्रदेश के बड़े-बड़े अधिकारी, सांसद और विधायकों के निवास हैं। वहां पर बीटेक पास एमिटी यूनिवर्सिटी के होनहार  स्टूडेंट अक्षय कालरा की हत्या पूरे शहर के लिए दुखद घटना है। अक्षय कालरा, गुलशन जी के अकेले पुत्र थे। माता, बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।" अतुल शर्मा ने आगे कहा, "मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं कि परिवार को सुरक्षा दी जाए और तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए।"

परिवार से अनिल पंडित पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा गौतमबुद्ध नगर, सचिन भारद्वाज बरौला और प्रिंस पंडित लखनावली ने मुलाकात की। अक्षय कालरा के पिता ने रोते हुए कहा कि हम दिल्ली शहर को छोड़कर नोएडा शहर में आकर बसे, परंतु इस शहर में मेरे एकमात्र पुत्र अक्षय कालरा की बदमाशों ने हत्या कर दी। मेरी उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग है कि मेरा बेटा तो अब हमारे बीच नहीं रहा, लेकिन नोएडा शहर में ऐसी घटना दोबारा ना हो ऐसी व्यवस्था की जाए। किसी और का बेटा लूट का विरोध करने पर अपने परिवार को छोड़कर ना जाए। अतुल शर्मा ने कहा, उनकी बात सुनकर हमारी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने जो सरकार से मदद मांगी है, वास्तव में हर पिता दुख की स्थिति में यही मांग करेगा। भगवान परशुराम इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति दें।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल पंडित ने कहा, "ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल की निर्मम हत्या इसी तरह कर दी गई थी। करीब 8 महीने पहले नोएडा में पृथला गोल चक्कर के पास गौरव चंदेल के सिर में कार लुटेरों ने गोली मार दी थी। 2 दिन पहले गौरव चंदेल का मुख्य हत्या आरोपी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। अब ठीक इसी तरह की वारदात अक्षय कालरा के साथ हुई है। पुलिस को एक बेहतर योजना बनाकर ऐसी घटनाओं को रोकना होगा। इससे पहले भी नोएडा शहर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की करीब 3 साल पहले भीड़ भरे चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी आज तक खुलासा नहीं हो पाया है।"

अनिल पण्डित ने आगे कहा, "शहर में सीसीटीवी कैमरे और एक इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता है। मुझे पता चला है कि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने यह व्यवस्था लागू करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। जिस पर अभी सरकार की ओर से बजट आवंटित नहीं किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के सभी जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को यह व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार से मांग करनी चाहिए। यह बात स्पष्ट है कि देश के जिन शहरों में सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम लगे हैं, वहां अपराध की दर कम हैं।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.