प्राधिकरण ने शहर में कचरा फेंकने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई

प्राधिकरण ने शहर में कचरा फेंकने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई

प्राधिकरण ने शहर में कचरा फेंकने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने खुले में कूड़ा फेंकने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उस व्यक्ति की गाड़ी के नंबर से पहचान की है। अब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में मंगलवार को प्राधिकरण की तरफ से तहरीर दी गई थी।

प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर उमेश चंद्र ने कासना कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि एक गाड़ी टाटा ऐस से शहीद विनोद भाटी गोल चक्कर पर कूड़ा डाला जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रबंधक ने गाड़ी का नंबर शिकायत में लिखा है। प्रबंधक ने लिखा कि यह व्यक्ति नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

कासना कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभात दीक्षित ने बताया कि विकास प्राधिकरण की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आरोपी की पहचान करके जल्दी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.