Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों की रिसर्फेसिंग करने और गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू किया है। नागरिकों से उनके सेक्टर की सड़कों के बारे में सलाह ली जा रही है। प्राधिकरण ने नौएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, 130 मीटर रोड की स्ट्रेन्थिंग एवं रिसर्फेसिंग करा दी है। एसके रोड की स्ट्रेन्थिंग एवं रिसर्फेसिंग का कार्य कुछ भाग में पूरा हो चुका है। डीएससी रोड पर कार्य किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण शहर की आंतरिक व बाहरी सड़कों को जल्द ही गड्ढा मुक्त किया जाएगा। आसपास के गांवों को जोड़ने वाली सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा। जिन सड़कों की रिसर्फेसिंग की अवधि अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन वहां गड्ढे हो गए हैं उन्हें भरने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।
प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में शुक्रवार शनिवार और रविवार को अभियान चलाकर इन गड्ढों को भरा जाएगा। परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल के सीनियर मैनेजर की ड्यूटी इस अभियान में लगा दी गई है। वहीं, शहर के नागरिकों से भी उनके सेक्टरों की सड़कों के बारे में सलाह मांगी गई है। प्राधिकरण ने इसके लिए 0120-2336046, 47,48 व 49 और 8800203912 नंबर जारी किए हैं। इस पर कोई भी नागरिक अपने सेक्टर की सड़कों में बने गड्ढों की जानकारी दे सकता है। इन सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता पर की जाएगी।