Google Image | Narendra Bhushan IAS, CEO Greater Noida
शहर में खड़े होने वाले रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। प्राधिकरण इस तरह से व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए तीन तरह की व्यवस्थाएं करेगा। इससे ना केवल शहर की व्यवस्था बदलेगी बल्कि शहर की खूबसूरती में इजाफा होगा। इसके अलावा रेहड़ी-पटरी वालों से होने वाली अवैध वसूली पर भी लगाम लगेगी। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण काम कर रहा है।
शहर में अभी व्यवस्त चौराहों और गोल चक्करों पर रहेड़ी-पटरी वाले अपना ठेला लगाए मिल जाते हैं। गलियों में ठेली वाले सब्जी-फल बेचने जाते हैं। पिछले दिनों डेल्टा गोल चक्कर पर छोले कुल्चे बेचने वाले की ठेली के ऊपर ट्रक पलट गया था। इसमें तीन लोग घायल हो गए थे। इन सब समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वेंडिंग जोन पर काम कर रहा है। कई सेक्टरों में प्राधिकरण ने तो सर्वे भी करा लिया है। सर्वे वाले सेक्टरों में अफसरों ने वेंडिंग जोन बनाने वाले स्थान का मौका मुआयना भी किया था। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर इस नीति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। रेहड़ी पटरी वालों को तीन तरह से काम करने की अनुमति मिलेगी।
इस तरह से होगा काम
ये लाभ होगा
शहर में वेंडिंग जोन बनाने के लिए काम चल रहा है। इसके लिए जगह तय की जाएंगी। इससे शहर में जगह-जगह खड़ी होने वाली ठेलियों से राहत मिलेगी।
- नरेंद्र भूषण, सीईओ ग्रेटर नोएडा