ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विकास कार्यों पर 92 करोड़ रुपए खर्च करेगा प्राधिकरण, 70 हजार परिवारों को मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विकास कार्यों पर 92 करोड़ रुपए खर्च करेगा प्राधिकरण, 70 हजार परिवारों को मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विकास कार्यों पर 92 करोड़ रुपए खर्च करेगा प्राधिकरण, 70 हजार परिवारों को मिलेगी राहत

Tricity Today | Kisan Chowk

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण वेस्ट इलाके के सेक्टरों में विकास योजनाओं पर करीब 92 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह धनराशि अगले एक साल में खर्च की जाएगी। सबसे ज्यादा विकास कार्य सेक्टरों में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े होंगे। विकास प्राधिकरण ने इन योजनाओं के टेंडर जारी कर दिए हैं। निविदाएं खोले जाने के साथ ही परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण के परियोजना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन सेक्टरों में विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव है, उनमें सेक्टर-1, 4, 16, 16-सी, और सेक्टर-12 शामिल हैं। सबसे ज्यादा पैसा सड़कों के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, रिसर्फेसिंग और फुटपाथ आदि को सुन्दर बनाने पर किया जाएगा। कुछ पार्कों में भी सौन्दर्यकरण कराया जाएगा।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी लगातार उपेक्षा का आरोप लगाते रहते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिलकर समस्याओं से जुड़ी शिकायत की गई थीं। जिसके बाद आगामी वित्त वर्ष के बजट में 92 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले सप्ताह विकास प्राधिकरण की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ब्लैक स्पॉट तलाश किए और तीन दिनों में सड़कों पर रोशनी का इंतजाम किया गया है।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों को रहते चार वर्षों से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन अभी समस्याओं का अंबार है। सड़कों की हालत खराब है। पार्क बदहाल हैं। सीवर और नाले चॉक हैं। अब इस 92 करोड़ रुपये के बजट से इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब 70 हजार परिवार रहने लगे हैं। शहर की जनसंख्या करीब साढ़े तीन लाख पहुंच चुकी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.