पहली बार ऑटो एक्सपो का घर बैठककर लाइव प्रसारण देखने का मौका

पहली बार ऑटो एक्सपो का घर बैठककर लाइव प्रसारण देखने का मौका

पहली बार ऑटो एक्सपो का घर बैठककर लाइव प्रसारण देखने का मौका

Tricity Today | Auto Expo-2020

ऑटो एक्सपो में फेसबुक लाइव दिखाने के लिए बनाएगा टाउन हालgangaदेश-विदेश में करोड़ों लोग फेसबुक के माध्यम से देख सकेंगे लाइव

ग्रेटर नोएडा में छह फरवरी से ऑटो एक्सपो शुरू हो रहा है। पहली बार ऑटो एक्सपो का लाइव प्रसारण किया जाएगा। फेसबुक पर पूरा आयोजन लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए आयोजकों ने ऑटो एक्सपो में फेसबुक टाउनहाल बनाने का निर्णय लिया है। आयोजकों का कहना है कि इससे देश-विदेश के करोड़ों लोग इस आयोजन का सीधे लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

एसआईएएम के को-चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट कॉपोरेट कम्यूनिकेशन मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के संजीव हांडा ने बताया कि ऑटो एक्सपो का ग्रेटर नोएडा में 15वां संस्करण है। इसलिए इस संस्करण को खास बनाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। इसके लिए इस बार फेसबुक की मदद ली गई है। ऑटो एक्सपो का पहली बार फेसबुक पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए एक्सपो में फेसबुक टाउन हाल बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में ऑटो कंपनियां इस खास योजना को हाथोंहाथ लेंगी। ऑटो एक्सपो को खास बनाने के लिए फेसबुक की मदद ली गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.