ग्रेटर नोएडा : 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को बांटे मास्क, कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया

ग्रेटर नोएडा : 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को बांटे मास्क, कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया

ग्रेटर नोएडा : 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को बांटे मास्क, कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया

Google Image |

कोरोना महामारी के बीच शासन की गाइड लाइंस के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर स्कूल और काॅलेज खुल गए हैं। प्रथम चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं शिफ्ट में बुलाया जा रहा है। ऐसे में और अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। 

जेवर क्षेत्र सर्वहितकारी इंटर कालेज में समाजसेवी और भाजपा नेता मनजीत ठाकुर ने 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्र छात्राओं को मास्क वितरित कर उन्हें जागरूक किया है। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। 

मनजीत ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, इसलिए बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें कोई ढिलाई नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि जिले के और भी कालेजों मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए जाएंगे। कालेज के प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कालेज में अत्याधुनिक टॉयलेट का निर्माण कराया गया है। जिससे कि छात्र छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो। कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर किशोर सिंह, समाजसेवी करनेश सिंह, भाजपा नेता सुरेश चंद शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद, यतीश ठाकुर आदि मौजूद रहें है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.