लाॅकडाउन में आयुष्मान खुराना पढेंगे भारत का इतिहास, फैन्स ने किये ऐसे कमैंट्स

लाॅकडाउन में आयुष्मान खुराना पढेंगे भारत का इतिहास, फैन्स ने किये ऐसे कमैंट्स

लाॅकडाउन में आयुष्मान खुराना पढेंगे भारत का इतिहास, फैन्स ने किये ऐसे कमैंट्स

Tricity Today | Ayushman Khurana

जब से लाॅकडाउन लागू हुआ है। तब से ही भारतीय बॉलीवुड सेलिब्रिटी कुछ ना कुछ नया कर रहे है। सभी बॉलीवुड स्टार्स अपनी सोशल मिडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए है। इसी बीच आयुष्मान खुराना ने तो एक अलग ही लाइन पर चलने का फैसला ले लिया है।

आयुष्मान खुराना ने बताया कि हमारे भारत का इतिहास बहुत लाजवाब है। वह लाॅकडाउन के समय अपना समय इंडियन हिस्ट्री में बिताने वाले है। जिसमें वो देश के शहीदों, जवानों और महान यौद्धाओं के बारे में पढेंगे। उन्होंने बताया कि भारत का इतिहास बहुत ही गर्वशाली है। इसलिए वो इंडियन हिस्ट्री पढना चाहते है। 

चाहूंगा। आयुष्मान खुराना ने बताया कि क्योकि कुछ पढने से जानकारी मिलती है। उन्होंने यह भी कहना है कि मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता हूं। इसलिए मैं सीखना वह भारत का इतिहास जानने के लिए एक कोर्स भी करेंगे। 

उनके इस विचार की उनके फैन्स से काफी सराहना की है। इस इंडियन हिस्ट्री में उनका साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप् भी देंगी। फिल्म की बात करे तो आयुष्मान खुराना बहुत जल्द फिल्म गुलाबो सिताबो में नजा आने वाले है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे। इस फिल्म का डारेक्ट शूजीत सरकार ने कर रहे है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.