Tricity Today | Ban on entering the village due to fear of coronavirus
पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकलने से नहीं चूक रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लॉक डाउन का पूरा पालन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में जेवर क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने अपने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में दादरी क्षेत्र के दो गांवों में बेरिकेडिंग करके पहरेदारी चल रही है।
अब लोग स्थानीय स्तर पर भी खुद कोरोना को रोकने के प्रयास में लगे हैं। कोई बाहरी व्यक्ति गांव में बेबजह न घुस सके, इसके लिए मंगलवार को गांव निलोनी के ग्रामीणों ने गांव के रास्तों पर बेरिकेट कर दिया। गांव के कुछ जागरूक युवक बाहर से आने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों के बेवजह गांव से बाहर जाने पर पूरी तरह पाबंदी है।
क्षेत्र के गांव कलूपुरा और रुस्तमपुर में भी ग्रामीणों ने सम्पूर्ण लॉक डाउन कर रखा है। बाहर से आने वालों को गांव में घुसने से पहले उनके हाथ धुलवाए जा रहे हैं और उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है।
इससे पहले दादरी क्षेत्र के गांवों दुजाना और अच्छेजा में ग्रामीणों ने बेरिकेडिंग करके आवागमन पर पूर्ण पाबन्दी लगाई थी। गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को दाखिल होने की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं रात को गांव के सभी प्रवेश मार्गों पर युवक पहरेदारी करते हैं। बाहरी वाहनों तक को गांव से गुजरने की इजाजत नहीं है।