Tricity Today | बैंक ऑफ इंडिया ने पुलिस कमिश्नर को 75 पीपीई किट दीं
गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जोनल मैनेजर विवेकानंद दुबे ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से मुलाकात की। उन्हें पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए 75 पीपीई किट सौंपी हैं। इस मौके पर उनके साथ नोएडा के युवा समाजसेवी सचिन भारद्वाज मौजूद थे।
सचिन भारद्वाज ने बताया कि जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने अपील की है कि पुलिसकर्मियों को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए भरपूर मदद की जाए। इसी क्रम में गुरुवार को बैंक आफ़ इंडिया के ग़ाज़ियाबाद ज़ोन के ज़ोनल मैनेजर विवेकानंद दुबे और ज़ोनल आफ़िसर सुमन कुमार पुलिस आयुक्त अलोक सिंह से मुलाकात की। उन्हें 75 पीपीई किट कोविड-19 से बचाव के लिए दी हैं।
सचिन ने कहा, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस महामारी के दौर में अविस्मरणीय कार्य किया है। कल मुझे जानकारी मिली कि अब तक गौतमबुद्ध नगर पुलिस के 19 जवान और अधिकारी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद हम लोगों ने निर्णय लिया कि सामर्थ्य के अनुसार पुलिस की मदद की जाएगी। इसी सिलसिले में गुरुवार को यह 75 की पीपीई दी गई हैं।
सचिन भारद्वाज ने कहा, इस विपत्ति काल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने बेहद मजबूती और तल्लीनता के साथ काम किया है। हमारे जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने जनसेवा और तत्परता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने दिन-रात एक कर के लॉकडाउन पीरियड के दौरान आम आदमी की मदद की है। उन्होंने जिले के पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए मदद की अपील की थी। उसी अपील पर अमल करने के लिए गुरुवार को हम लोगों ने पुलिस कमिश्नर से भेंट की और उन्हें पीपीई किट सौंपी हैं। भविष्य में और ज्यादा मदद करने की योजना बनाई जा रही है।