Tricity Today | Suhas LY IAS
अगर आप गौतम बुद्ध नगर के किसी हॉटस्पॉट में हैं और आपको कैश की जरूरत है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। गौतम बुद्ध नगर के हॉटस्पॉट में आर्डर पर बैंक लोगों के घर कैसे पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को यह जानकारी गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दी है।
डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के बैंकों ने हॉटस्पॉट में नकदी की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू कर दी है। 232 'बैंक मित्र' इस काम मे लगाए गए हैं। आधार सक्षम भुगतान सेवाओं के माध्यम से भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट 19 स्थानों पर सेवा दे रहा है। मतलब आप अपना आधार दिखाकर नकदी ले सकते हैं। डीएम ने कहा, "हम शहर के बीच गाँवों में समान रूप से परेशानी मुक्त वित्तीय लेनदेन को सक्षम करने के लिए सभी प्रयास करेंगे।"
आपको बता दें कि इस वक्त नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 47 हॉटस्पॉट हैं। जिनमें से 15 हॉटस्पॉट को ग्रीन जोन घोषित किया जा चुका है। वहां सुविधाएं और सेवाएं सामान्य रूप से लोगों को मिल रही हैं। 13 हॉटस्पॉट ऑरेंज ऑन में है। इन हॉटस्पॉट में सीलिंग लागू है। हालांकि, यहां पिछले 14 दिनों के दौरान कोई नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।
दूसरी ओर सबसे ज्यादा 19 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं। यहां सीलिंग पूरी तरह लागू है और एक तरह से कर्फ्यू के नियमों का पालन किया जा रहा है। इन आवासीय क्षेत्रों से किसी भी व्यक्ति को बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है। इन्हीं क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन डोर स्टेप डिलीवरी उपलब्ध करवा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने जिन आवासीय क्षेत्रों में बैंकों से कैश की होम डिलीवरी करवाने की बात कही है, यह सारे वही क्षेत्र हैं। इनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई गांव भी शामिल हैं। नोएडा में चौड़ा रघुनाथपुर, ककराला, सालारपुर गांव में हॉटस्पॉट हैं। दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा में सिरसा, जोनचाना, ऐच्छर और बेगमाबाद कुलेसरा हॉटस्पॉट में शामिल हैं।