Greater Noida: बैंकों में पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, आसपास मंडरा रहे लोगों से पूछताछ की गई, जानिए लॉकडाउन से क्या ताल्लुक है

Greater Noida: बैंकों में पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, आसपास मंडरा रहे लोगों से पूछताछ की गई, जानिए लॉकडाउन से क्या ताल्लुक है

Greater Noida: बैंकों में पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, आसपास मंडरा रहे लोगों से पूछताछ की गई, जानिए लॉकडाउन से क्या ताल्लुक है

Tricity Today | बैंकों में पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

सोमवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बैंकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। सभी एसएचओ को पुलिस कमिश्नरेट से यह आदेश दिया गया था। पुलिस ने बैंकों के आसपास बिना वजह घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की। उनके नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट किए गए हैं। दरअसल, लॉकडाउन के बाद लुटेरों और चोर-उचक्कों को लेकर गौतम बुध नगर पुलिस अलर्ट पर है।

गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर सोमवार को जिले भर में बैंकों और आसपास व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है। ग्रेटर नोएडा में अल्फा कमर्शियल बेल्ट, नॉलेज पार्क, साइट-5, कासना, हबीबपुर, सूरजपुर, दनकौर, जेवर, दादरी, रबूपुरा, बिलासपुर, जहांगीरपुर और जारचा में बैंक शाखाओं पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बैंकों में तलाशी ली। लोगों से पूछताछ की। इस दौरान बैंकों के बाहर, एटीएम बूथ के सामने, एटीएम मशीनों पर लाइन लगाकर खड़े लोगों और बैंकों में बैठे ग्राहकों से पूछताछ की गई। पुलिस को जो लोग संदिग्ध प्रवृत्ति के दिखाई दिए, उनसे मोबाइल नंबर, नाम सुर पते पूछकर रजिस्टर में दर्ज किए गए हैं।

दरअसल, लॉकडाउन के बाद कामकाजी गतिविधियां तेजी के साथ बढ़ी हैं। बैंक नियमित रूप से खुल रहे हैं। दूसरी ओर आपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो रहे हैं। किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस चौकसी बरत रही है। गौतम बुध नगर पुलिस नहीं चाहती कि अपराधी पुलिस की गैरमौजूदगी भांपकर किसी वारदात को अंजाम दें। यही वजह है कि बैंक, पेट्रोल पंप और भीड़ भरे बाजारों में पुलिस सक्रिय है। पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को कामकाजी घंटों के दौरान गश्त पर रहने का आदेश दिया है। पुलिस पिकेट पर लोगों से पूछताछ करने को कहा गया है। शाम के समय नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.