Google Image | Bars and model shops will open by 10 pm
गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में शराब के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शराब के ठेकों, मॉडल शॉप और बार के खुलने और बंद होने का वक्त बढ़ा दिया गया था। जिसे एक बार फिर पुरानी नियमावली के तहत लागू कर दिया गया है। मतलब, अब शराब की दुकानें और बार सुबह 10:00 बजे खुलेंगे और देर रात 10:00 बजे तक चलाए जा सकेंगे। हालांकि, अनलॉक-5 के नियम-कायदों को लागू करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पर्याप्त इंतजाम संचालकों को करना पड़ेगा।
गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र ने मंगलवार को जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शासन ने शराब की दुकान, बार और मॉडल शॉप को खोलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे कर दिया है। अभी करोना संक्रमण के चलते सीमित घंटों के लिए शराब की दुकानें संचालित की जा रही थीं। अब 12 घंटे शराब की दुकान व्यापारिक गतिविधियां संचालित कर सकेंगी। प्रभारी अपर आबकारी आयुक्त ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन से जुड़ी प्रक्रियाओं का ग्राहकों व संचालकों को पूरी तरह पालन करना होगा। जहां इन प्रक्रिया का पालन नहीं मिलेगा, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर गाजियाबाद में भी अब शराब की दुकानें रात दस बजे तक खुलेंगी। अभी तक बंद होने का समय रात नौ बजे था। अनलॉक के साथ ही शासन ने शराब की दुकानें खोल दी थीं। पहले इन्हें सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक के लिए खोला गया था। फिर सितंबर माह से रात को बंद होने का समय नौ बजे कर दिया गया था। अब लाइसेंसिंग और औद्योगिक विकास के अपर आबकारी आयुक्त हरिशचंद्र ने कंटेनमेंट जोन से बाहर सभी लाइसेंस वाली शराब की दुकानों को सुबह दस बजे से रात दस बजे तक खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।