ग्रेटर नोएडा: बसंती देवी पब्लिक स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की

ग्रेटर नोएडा: बसंती देवी पब्लिक स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की

ग्रेटर नोएडा: बसंती देवी पब्लिक स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की

Google Image | बसंती देवी पब्लिक स्कूल

कोरोना के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करने वाले स्कूली छात्रों के अभिभावकों को राहत देने के लिए स्कूल मैनेजमेंट आगे आ रहे हैं। शहर के करीब एक दर्जन स्कूल अब तक फीस माफ करने का फैसला ले चुके हैं। अब रविवार को बसंती देवी पब्लिक स्कूल अस्तौली की तरफ से तीन महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया गया है। इस फीस माफी से अभिभावकों को काफी मदद मिलेगी। 

स्कूल के संस्थापक नैपाल सिंह ने बताया कि इस समय सभी लोग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। लोगों की आय के संसाधन भी सीमित हो गए हैं। इसी को देखते हुए जनहित में यह फैसला लिया गया है। अभिभावकों ने स्कूल की तरफ से लिए गए फैसले का स्वागत किया है। इससे पहले भी संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान स्कूल प्रबंधक की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.