नोएडा में 2 करोड़ रुपये की बीयर पकड़ी गई, दो गिरफ्तार

नोएडा में 2 करोड़ रुपये की बीयर पकड़ी गई, दो गिरफ्तार

नोएडा में 2 करोड़ रुपये की बीयर पकड़ी गई, दो गिरफ्तार

Tricity Today | नोएडा में 2 करोड़ रुपये की बीयर पकड़ी गई

नोएडा में बुधवार को करीब 2 करोड़ रुपये की अवैध बीयर पकड़ी गई है। जिला आबकारी अधिकारी प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी की गई है। बीयर के साथ विदेशी शराब की 240 बोतल भी मिली हैं।

एक्साइज ऑफिसर प्रियंका गुप्ता ने बताया कि गोदाम की छत पर, गोदाम के पीछे की तरफ बने कमरे में और गोदाम के सामने की तरफ बने कमरे में बीयर छिपाकर रखी गई थी। भारी मात्रा में बीयर  की पेटियां बरामद हुई हैं। इस कार्रवाई के लिए पूरे जिले के आबकारी निरीक्षकों को मौके पर बुलाकर देर रात तक कार्रवाई की गई है। 

बरामद पेटियों की गिनती की गई। कुल 1,375 इम्पोर्टेड बीयर की पेटियां बरामद हुई हैं। इस बीयर से जुड़ा कोई अभिलेख नहीं मिला है। इस पर किसी तरह का कोई शुल्क जमा नहीं किया गया है। बरामद बीयर में मॉर्टेन्स ब्रांड की 500 एमएल की 362 पेटी में 6,888 केन मिली हैं। 

प्रियंका गुप्ता ने बताया कि क्लॉउड ब्रांड की 500 एमएल की 82 पेटी में कुल 1968 केन, क्लॉउड ब्रांड की 330 एमएल की 342 पेटी में कुल 8,208 बोतल मिली हैं। केस ब्रांड की 355 एमएल की 60 पेटी में कुल 1,440 केन, डेजर्ट स्टैलियन ब्रांड की 330 एमएल की 409 पेटी में कुल 9816 केन मिली हैं। पाना ब्रांड की 330 एमएल की 120 पेटी में कुल 2,880 बोतल बीयर मिली हैं।

बरामद सभी बीयर को कब्जे में लेकर मौके से अनिकेत शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। अनुज्ञापी ऊषा देवी शर्मा और अधिकृत बिक्रेता अमन के खिलाफ थाना कासना में आबकारी अधिनियम में एफआईआर दर्ज की गई है। ठेके को सील कर दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.