BREAKING NEWS: नोएडा में बड़ा हादसा, कार के नाले में गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

BREAKING NEWS: नोएडा में बड़ा हादसा, कार के नाले में गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

BREAKING NEWS: नोएडा में बड़ा हादसा, कार के नाले में गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

Tricity Today | नोएडा में बड़ा हादसा, कार के नाले में गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

नोएडा गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है। शहर के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में सलारपुर गांव के पास तड़के एक कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी लोगों को नाले से निकाला गया। अस्पताल भेजा गया। क्रेन की मदद से कार को नाले से निकाला गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाले सत्यवीर सिंह (42), प्रीत (16), कुलदीप (27), बबलू और टिंकू समेत छह लोग एक कार में सवार होकर गुरुवार तड़के गढ़ी चौखंडी गांव से अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कार की गति तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सलारपुर गांव के पास गहरे नाले में जा गिरी। 

विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप, सत्यवीर और प्रीत को मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का उपचार चल रहा है और उनकी हालत नाजुक है। विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति की शव

दूसरी ओर नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के गन्दे नाले में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष निर्यात जोन के पास स्थित बड़े एवं गहरे गन्दे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.