जिले की पुलिस ने 200 चेकिंग बिंदुओं पर 24 घंटे यह अभियान चलाया
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में लागू किए गए 55 घंटे के स्पेशल लॉकडाउन में गौतम बुध नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिले की पुलिस ने इन 55 घंटों में 42 मुकदमे दर्ज किए और 126 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ की है।
इसके अलावा हजारों की संख्या में वाहनों के चालान किए गए और शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के दिशा निर्देशन में जिले की पुलिस ने करी तो सब जगह है बैरियर लगाकर दिन-रात वाहनों की चेकिंग की।
पहले दिन की कार्रवाई
जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत कुल 18 अभियोग पंजीकृत व 62 अभियुक्त गिरफ्तार।
1950 वाहनों को चेक किया गया।
973 वाहनों का चालान व 04 वाहन को सीज किया गया।
शमन शुल्क 40,650/-
200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।
दूसरे दिन की कार्रवाई
जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 24 अभियोग पंजीकृत व 64 अभियुक्त गिरफ्तार।
4512 वाहनों को चेक किया गया।
1904 वाहनों का चालान व 22 वाहन को सीज किया गया।
शमन शुल्क 170250/-
200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।