इग्नू के छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तारीख घोषित की

इग्नू के छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तारीख घोषित की

इग्नू के छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तारीख घोषित की

Google Image | IGNOU

बैचलर, मास्टर और डिप्लोमा के अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर में होंगीgangaरजिस्ट्रार ने बताया कि जून 2020 टर्म एंड एग्जाम सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होंगे gangaकोरोना संक्रमण के कारण फैली महामारी के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थींgangaइग्नू के कई लाख छात्र-छात्राएं देशभर में साल में दो बार परीक्षाएं देते हैं

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अपनी परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। जून 2020 टर्म एंड एग्जाम कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण स्थगित कर दी गई थीं। अब बैचलर, मास्टर और सभी डिप्लोमा में अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर के परीक्षार्थी सितंबर में परीक्षा देंगे। इस टर्म एंड का एग्जाम देने के लिए अभी एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

इग्नू के रजिस्ट्रार डॉक्टर वीबी नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जून के महीने में टर्म एंड एग्जामिनेशन का आयोजन करना था। इस बीच मार्च में कोरोना वायरस के कारण विश्वव्यापी महामारी फैल गई। पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया। जिसके चलते इग्नू ने अपनी परीक्षाएं डाल दी थीं। अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।

रजिस्ट्रार ने बताया कि जून 2020 टर्म एंड एग्जाम स्थगित किया गया था। उसमें शामिल होने वाले फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मास्टर्स डिग्री, बैचलर डिग्री, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में पहले सप्ताह से होगा। विस्तृत कार्यक्रम जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। 

रजिस्ट्रार ने बताया कि यह परीक्षा केवल अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए ही आयोजित की जा रही है। प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए अभी परीक्षा आयोजित करने या नहीं करने पर निर्णय अलग से लिया जाएगा। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के देशभर में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हैं। विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष 2 बार परीक्षा का आयोजन करता है। पहली बार परीक्षा का आयोजन हर साल जून महीने में होता है। दूसरी बार दिसंबर महीने में परीक्षा आयोजित की जाती हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.