Tricity Today | श्रीकांत शर्मा
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि आगामी गर्मियों में राज्य के सभी जिले ट्रिपिंग फ्री होंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों को ट्रिपिंग फ्री बनाने पर तेजी से काम हो रहा है। गांव और तहसील को भी रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली मिलेगी। शनिवार को बिजली मंत्री नोएडा में थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
श्रीकांत शर्मा ने नोएडा के सेक्टर-29 स्थित कैप्टन विजयंत थापर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेंद्र के पास स्थित सेक्टर 29 और 30 में उपभोक्ताओं और आरडब्ल्यूए से फीडबैक लिया साथ ही उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। कई उपभोक्ताओं ने इस दौरान बिल जमा किया।
उन्होंने अपील की कि उपभोक्ता समय पर बिल दें, उपभोक्ताओं की यह कोशिश न केवल घाटे में चल रहे बिजली विभाग को उबारेगी बल्कि ऐसा होने से सस्ती बिजली देने का भी रास्ता साफ होगा। उन्होने निदेर्श दिया कि तीन माह तक के बकायेदारों के यहां डिस्कनेक्शन नहीं किया जाए। ऐसे उपभोक्ताओं का डोर नॉक किया जाए। उन्हें योजनाओं की जानकारी और उनसे फीडबैक भी लिया जाए।
ऊर्जा मंत्री ने सेक्टर-29 बिजलीघर का दौरा किया। वहां कमियों को सुधारने के निदेर्श के साथ ही अफसरों को नियमित पेट्रोलिंग करने, उपभोक्ताओं से संवाद करने और उनके फीडबैक के आधार पर सिस्टम को ठीक करने को कहा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर जुटा 100 फीसदी केवाईसी के निदेर्श दिये। उपभोक्ताओं को मेंटेनेंस, बिलिंग अलर्ट, पेमेंट रिमाइंडर की जानकारी मिले।
उन्होंने अधिकारियों को निदेर्श दिया कि एक माह के भीतर सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का फीडबैक जरूर लिया जाए। 1912 के साथ ही अधिकारी व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के घर जाएं और उनसे फीडबैक फॉर्म भरवाएं। ऊजार् मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही सरकार की संतुष्टि है। हर एक उपभोक्ता को हम अपनी सेवाओं से संतुष्ट करें यही हमारा मंत्र और काम की सफलता है।
उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री ने सभी कार्मिकों को साइकिल से पेट्रोलिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह जरूरी है। पांच किलोमीटर के दायरे में साइकिलिंग का विकल्प, अच्छे स्वास्थ्य व पयार्वरण दोनों के लिए बेहतर है।