ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ा मौका, प्राधिकरण ने लांच की भूखंडों की योजना, ऐसे करें आवेदन

ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ा मौका, प्राधिकरण ने लांच की भूखंडों की योजना, ऐसे करें आवेदन

ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ा मौका, प्राधिकरण ने लांच की भूखंडों की योजना, ऐसे करें आवेदन

Tricity Today | CEO Narendra Bhooshan

ग्रेटर नोएडा शहर में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों और कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों की योजना शुक्रवार को लांच कर दी है। इसमें ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर से किए जा सकेंगे। ये भूखंड सेक्टर इकोटेक-11 में हैं। इसमें 1000 वर्ग मीटर से 8000 वर्गमीटर तक के भूखंड हैं।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े करार के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने यहां निवेशकों को लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्राधिकरण ने शुक्रवार को औद्योगिक भूखंडों की बड़ी योजना लॉन्च की है। इसमें छोटे और मध्यम क्षेत्रफल वाले भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। 11 अक्टूबर से औद्योगिक भूखण्डों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस योजना में सेक्टर इकोटेक-11 में भूखण्ड हैं। 

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि योजना का ब्रोशर, नियम-शर्तें, भूखण्डों की सूची और अन्य जानकारी प्राधिकरण की बेवसाइट https://www.greaternoidaauthority.in/ पर 11 अक्टूबर से मिल जाएंगी। औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन सेक्टर की निर्धारित आवंटन दरों पर किया जाएगा। 4000 वर्गमीटर तक के भूखण्डों का आवंटन ड्रा के जरिए किया जाएगा। इससे बड़े भूखण्डों का आवंटन साक्षात्कार के जरिये किया जायेगा। इसमें सभी भुगतान आनलाइन स्वीकार किये जाएंगे। इससे विकास प्राधिकरण को  37 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.