Arjun Gupta | Big pile of garbage set afire behind Gaur City
लॉक डाउन पूरे जिले में सख्ती से लागू है। इसके बावजूद कूड़े के ढेरों में आग लगाए जाने की वारदात नहीं थम रही हैं। गुरुवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी टू के पीछे पड़े खाली मैदान में कूड़े के बड़े ढेर में किसी ने आग लगा दी। जिसके कारण वहां भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में काला गहरा धुंआ फैल गया है।
आपको बता दें कि कूड़े का अवैध निस्तारण करने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में अक्सर आग लगा दी जाती है। जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध फैल जाती है। सोसाइटीज के टावर में धुआं घुसने लगता है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसी घटनाएं इलाके में लगातार होती रहती हैं।
अब जब लॉक डाउन चल रहा है तो इस दौरान भी कूड़े के ढेर में आग लगाने की घटना से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग हैरान हैं। गौर सिटी से लोगों ने जानकारी दी की गौर सिटी टू के परिसर के पीछे खाली पड़े मैदान में गुरुवार की दोपहर कूड़े के एक बड़े ढेर में आग लगा दी गई है। जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है।
लोगों ने बताया कि धुंआ सोसाइटी के टावरों तक पहुंच रहा है। इस बारे में चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह से बात की गई। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड मौके पर तुरंत भेजी जा रही है। आग को बुझा दिया जाएगा।