NOIDA: बिस बॉस विजेता ने 4 लोगों की मौजूदगी में फेरे लिए, शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर फंड दिये

NOIDA: बिस बॉस विजेता ने 4 लोगों की मौजूदगी में फेरे लिए, शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर फंड दिये

NOIDA: बिस बॉस विजेता ने 4 लोगों की मौजूदगी में फेरे लिए, शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर फंड दिये

Tricity Today | बिग बॉस सीजन 2 के विजेता आशुतोष कौशिक ने की शादी

लॉकडाउन ने तौर तरीके बदल दिए हैं। सामान्य दिनों में सेलिब्रिटी गुपचुप शादी करते थे, लेकिन उसमें करोड़ो रूपये खर्च होते थे। लॉकडाउन के सेलेब्रेटी को भी सादगी से शादी करने के लिए मजबूर कर दिया। बिग बॉस सीजन 2 के विजेता आशुतोष कौशिक की शादी नोएडा में बेहद सादगी से हुई। उन्होंने चार लोगों की मौजूदगी में अलीगढ़ की अर्पिता के साथ नोएडा के सेक्टर-100 में अपने घर में सात फेरे लेकर शादी की है। उन्होंने शादी में खर्च होने वाले रुपए पीएम के फंड में कोरोना की लड़ाई के लिए दिए है।

बिग बॉस सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक की शादी अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ पहले ही तय हो गई थी। दोनों परिवार की सहमति से 26 अप्रैल को शादी की तिथि तय की गई। लेकिन कोरोना के चलते शादी को धूमधाम से नहीं मनाया गया। आशुतोष कौशिक ने नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित प्रतिक सोसाइटी में अपने परिजनों की मौजूदगी में अर्पिता के साथ सात फेरे लेकर शादी की है।

आशुतोष की शादी में उनके परिवार से उनकी बहन और मम्मी शामिल हुई। वही अर्पिता के परिवार से सिर्फ 2 लोग ही शादी में शामिल हुए थे। आशुतोष कौशिक ने कहा कि यह शादी उनके लिए सबसे यादगार साबित होगी। सही मायने में ऐसी ही शादी होनी चाहिए। जिसमें किसी तरह का कोई दिखावा ना हो।

उन्होंने आगे कहा कि शादी में खर्च के लिए उन्होंने जितनी तैयार की थी। वह सारा रुपये उन्होंने पीएम केयर फंड में कोविड-19 की लड़ाई के लिए दान दिया है। हालांकि उन्होंने कितने रुपये दिए है। इस बात का खुलासा नहीं किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.